बुध का भेद, तोते की 35

मेरा यह आर्टिकल कुछ जयादा ही बड़ा हो गया है कुछ बातें मैंने अपने वीडियो मैं बताई है और कुछ मैं इस लेख मैं दे रहा हु पूरे मामले को समझने के लिए दोनो को ही पूरा देखना और पढ़ना ज़रूरी है।

जैसा की मैं कई बार कहता हु की लाल किताब एक रहस्यमयी किताब है जिसके भेद को समझने के लिए इसे कई बार पढ़ना पढता है बार बार पढ़ना पढता है तो यह किताब अपना भेद खुद बी खुद खोल देती है।

अब वापिस आते है अपने विषय पर

मैंने जो उदहारण दिया है वो जान बूझ कर एक ऐसा टेवा लिया है जिसमे remainderयानि शेष ० बचा है।
तोते की 35 हिस्सा है अरमान 60 का और जबकि बुध का भेद का जिक्र आता है अरमान 163 से 165 में

तोते की 35 अमूमन जब अकेला बुध बैठा हो तब देख लिया जाता है।
ताकि आप जान जाये की अकेला बुध उस खाना मैं किस ग्रह का असर ले कर बैठा है अब मेरे लिए हुए उदहारण वाले टेवे मैं जब मैंने तोते की 35 का असूल लगाया तो पाया की ये घमंड और अभिमान और सिर्फ मैं को देखना बिलकुल सही साबित हुआ

कई लोग बुध का भेद सिर्फ जनम कुंडली मैं ही निकलने की बात करते है।
की बुध सफ़ेद कागज़ या फिटकरी है जैसे ही किसी ग्रह के साथ हुआ बहुत जल्दी मैला हो जाता है फिर उसकी गोलाई या केन्द्र का अंदाजा लगाना बहुत कठिन है वह क्या असर करेगा कहा तक उसका नुकसान का दायरा होगा बहुत मुश्किल है

इसलिए बुध का भेद निकल लेना जब की वह किसी और ग्रह का साथी हो रहा हो बहुत जरूरी है

दोस्तों मैंने इस लेख और साथ दिए गए वीडियो लिंक में पूरी ईमानदारी के साथ लाल किताब के facts सामने रखने की कोशिश की है बुध एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसे एक लेख मैं समझा पाना बहुत कठिन है मेरी किसी भी गलती के लिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूँ और चाहूंगा की आप लोग अपने सुझाव मुझे ज़रूर भेजे।

धन्यवाद

for complete details on this article please visit my you tube channel by clicking images above

One Reply to “बुध का भेद, तोते की 35”

  1. Bahut badhiya Sir ji.?
    Excellent Information & Intelligently Discussed Topic.
    BUDH KA BHED.
    TOTE KI 35.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *