विवाह संबंधित लाल किताब के नियम

नमस्कार साथियों आजकल समय उतना नहीं मिल पा रहा फिर भी सोचा एक छोटा सा लेख और डाल ही दूँ। मेरी कोशिश यह रहती है की मैं लाल किताब से जुड़ी बातें आपको बताता रहूँ आज का मेरा विषय है विवाह से जुड़े कुछ नियम जिसमे लाल किताब बताती है की कब कब विवाह करना उचित होगा या कब विवाह करने पर उत्तम परिणाम नहीं मिल पाएंगे। विवाह कब होगा या उस से संबंधित उपायों के विषय में हम इस लेख में फिलहाल बात नहीं करेंगे।

विवाह संबंधित लाल किताब के नियम

शनि खाना नंबर 6 में 28 वर्ष की आयु से पहले विवाह नहीं करना चाहिये।
शनि खाना नंबर 7 में 22 वर्ष की आयु से पहले विवाह नहीं करना चाहिये।
चन्दर खाना नंबर 1 में 28 वर्ष की आयु से पहले विवाह नहीं करना चाहिये।
चन्दर 7 वे भाव यानि खाना में होने पर 24 से 25 सवे वर्ष में विवाह नहीं करना चाहिये।
शुक्र खाना नंबर 1 में 25 स्वे वर्ष में विवाह नहीं करना चाहिये।
शुक्र खाना नंबर 8 में 25 स्वे वर्ष के बाद विवाह करना उत्तम प्रभाव देगा।
शुक्र खाना नंबर 9 में 25 स्वे वर्ष में विवाह नहीं करना चाहिये।

तो दोस्तों यह तो कुछ लाल किताब के नियम है। इसके अलावा किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले जातक विशेष की कुंडली का अध्यन किसी भी ज्योतिष से करवा लेना उचित होगा।

अगली बार मिलते है एक और नए विषय के साथ नमस्कार

लाल किताब और मकान

दोस्तों आज हम लाल किताब के एक और विषय के बारे मैं बात करेंगे मकान कब बनाना चाहिये इस विषय पर लाल किताब का क्या मत है मैं वह बताना चाहूंगा।

जैसा की हम जानते है खुद का बनाया मकान हम शनि के द्वारा देखते है। शनि की स्थिति जिस भाव मैं हो उसके द्वारा हम निश्चित करते है की मकान बनाना सही प्रभाव देगा या नहीं. मित्रों मैं बार बार एक बात ज़रूर कहना चाहूँगा की ये बातें मोटे तौर पर है परन्तु इसके अलावा और भी नियम लागू किये जाते है। जो की किसी वयक्ति विशेष की कुंडली देखे जाने के बाद ही लिया जा सकता है।

शनि यदि खाना 1 मैं हो तो 48 वर्ष की आयु से पहले मकान बना लेना दुखदाई हो सकता है

शनि यदि खाना 2 मैं हो तो जब जैसे मकान बने बना लेना चाहिये

शनि यदि खाना 3 मैं हो तो उपाए के उपरांत ही बनावे।

शनि यदि खाना 4 मैं हो तो अपने नाम पर मकान बनाना उत्तम नहीं होगा

शनि यदि खाना 5 मैं हो तो 48 से पहले ना ही बनाये तो अच्छा होगा

शनि यदि खाना 6 मैं हो तो 36 , 39 वर्ष के बाद ही बनाये

शनि यदि खाना 7 मैं हो तो बना बनाया ले तो बेहतर होगा

शनि यदि खाना 8 मैं हो तो ना ही बनाये तो बेहतर

शनि यदि खाना 9 मैं हो तो 2 से अधिक ना ही बनाये तो उत्तम होगा

शनि यदि खाना 10 मैं हो तो अपनी कमाई ना लगाए तो बेहतर होगा

शनि यदि खाना 11 मैं हो तो 55 वर्ष आयु से पूर्व ना बनाये।

शनि यदि खाना 12 मैं हो तो जब बने बना लेना चाहिए।

दोस्तों इसमें कई उपाए आदि भी करवाए जाते है और दिशाओ का भी ध्यान रखा जाता है वो किसी आने वाले लेख के दौरान उसकी चर्चा करेंगे
आज के लिए इतना ही धन्यवाद।

किसे मांसाहार नहीं करना चाहिये लाल किताब

नमस्कार दोस्तों

एक प्रश्न अक्सर पूछा जाता है की पंडित जी क्या मैं non veg खा सकता हूँ।

आज मैंने इसी को विषय बनाया है। लाल किताब के अनुसार किस जातक को मांसाहार करना वर्जित है।

शुक्र भाव 9 में होने पर
सूर्य भाव 11 में होने पर
शनि भाव 2 में होने पर
शनि भाव 3 में होने पर
शनि भाव 7 में होने पर
शनि भाव 8 में होने पर
शनि भाव 10 में होने पर
शनि भाव 11 में होने पर
शनि भाव 12 में होने पर

इन घरो में मांसाहार ही नहीं शराब का सेवन भी वर्जित है

इसके अलावा और भी बारीकियां हो सकती है वह सिर्फ एक जातक के टेवे को देख कर ही बताया जा सकता है।
एक बात मैं आज और करना चाहूंगा हो सकता है मैं इस विषय पर समय मैं एक लेख द्वारा कुछ उदाहरण देकर भी समझाऊ वह यह की अक्सर लोग पूछते है की हमारा ग्रह इस भाव मैं है तो उपाए बताये उन लोगो के लिए मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा की किसी एक ग्रह को देख कर कोई निर्णय ले लेना उचित नहीं है हो सकता है वह आपके लिए काम कर भी जाये और हो सकता है वह आपका एक बहुत ही शानदार मददगार ग्रह खराब कर दे। किसी विषय को अच्छे से समझे और उसके बाद ही निर्णय ले

आज केवल इतना ही धन्यवाद